राजस्थान सामान्य ज्ञान भाग-02

1

राजस्थान में वोलस्टोनाइट कहां पाया जाता है।

Ans:

सिरोही व डूंगरपुर

2

राज्‍य की कुल स्‍थलीय सीमा की लम्‍बाई है

Ans:

5920 किमी

3

गोगुन्दा और कुम्भलगढ़ के मध्य का भाग कहलाता है?(Rpsc 2010)

Ans:

भोराठ का पठार

4

राजस्थान में किसान आन्दोलन का जनक माना जाता है?

Ans:

विजय सिंह पथिक

5

ऊंट श्रंगार का वर्णन किस गीत में किया जाता है।

Ans:

गोरबंद

6

राजस्थान में डूंगरपुर और बांसवाडा को पृथक करने वाली नदी है?

Ans:

माही नदी

7

राजस्थान का सबसे प्राचीन संगठित उद्योग हैं ?

Ans:

सूती वस्त्रउद्योग

8

Rajasthan की भौगोलिक स्थिति ?

Ans:

23°30 एवं 30°12 उत्तरी अक्षांस 69°30 एवं 78°17 पूर्वी देशान्तर के मध्य

9

राजस्‍स्‍स्‍स्‍‍थान के कौनसे भाग में सर्वाधिक वर्षा होती है

Ans:

दक्षिणीपूर्वी

10

राजस्थान में संभागो और जिलो की संख्या ?

Ans:

7 संभाग और 33 जिले

11

राजस्‍थान की 1070 किमी लम्‍बी पाकिस्‍तान से लगीसिमा रेखा का नाम

Ans:

रेडक्लिफ रेखा

12

राजस्‍थान के क्षेत्रफल का कितना भू-भाग रेगिस्‍तानी है

Ans:

लगभग दोतिहाई

13

रॉक फास्फेट के राजस्थान में प्रमुख स्थान कौनसे हैं।

Ans:

झामर कोटड़ा (उदयपुर) व बिरमानियां (जैसलमेर)

14

Rajasthan की लम्बाई कितनी है ?

Ans:

पूर्व से पश्चिम 869 किमी एवं उत्तर से दक्षिण 826 किमी

15

Rajasthan का क्षेत्रफल भारत के क्षेत्रफल का कितना प्रतिशत है ? (RPSC 2nd Gr. 2010, 11, B.Ed 05)

Ans:

10 .41 % (प्रथम स्थान)

16

राजस्‍थान के किस जिले में सूर्य किरणों का तिरछापन सर्वाधिक होता है

Ans:

श्रीगंगानगर

17

राजस्थान का क्षेत्रफल इजरायल से कितना गुना है ?

Ans:

17 गुना बङा है

18

लच्छू महाराज का संबंध किस शास्त्रीय नृत्य से है।

Ans:

कत्थक

19

राजस्थान में चलने वाली शुष्क और धूलभरी हवाएं कहलाती है

Ans:

लू

20

प्रधानमंत्रीयों में सबसे बड़ा कार्यकाल किनका रहा।

Ans:

जवाहर लाल नेहरू (16 वर्ष नौ माह 13 दिन)

ाजस्थान के लोकगीत

21

एनाल्स एण्ड एण्टीक्यूटिज आफ राजस्थान के रचियता हैं

Ans:

कर्नल जेम्स टॉड

22

राजस्‍थान का प्रवेश द्वार किसे कहा जाता है

Ans:

भरतपुर

23

राजस्थान के किस होटल को पर्यटन के क्षेत्र में पांच सितारा होटल का पुरस्कार मिला है।

Ans:

जयपुर के जल महल को

24

ढोल नृत्य किस क्षैत्र में किया जाता है

Ans:

जालौर

25

बिजोलिया किसान आंदोलनके प्रणोता थे।

Ans:

विजय सिंह पथिक

26

जून माह में सूर्य किस जिले में लम्‍बत चमकता है

Ans:

बॉसवाङा

27

बनास नदी का उदगम स्थल है ?

Ans:

खमनोर (राजसमन्द)

28

राजस्‍थान का क्षेतफल इजरायल से कितना गुना है

Ans:

17 गुना बङा है

29

राजस्थान सरकार द्वारासंचालित राजकीय लवण स्रोतकहां पर स्थित है।

Ans:

डीडवाना व पंचभद्रा

30

राजस्‍थान में छप्‍पनिया अकाल किस वर्ष पङा

Ans:

1956 वि स

31

उङिया पठार किस जिले में स्थित है

Ans:

सिरोही

32

राजस्थान का सबसे अधिक वर्षा वाला जिला कोनसा है ?

Ans:

झालावाड

33

चित्तौड़ का किला किसने बनवाया था।

Ans:

चित्रांगद मौर्य (7वीं शताब्दी में)

34

Rajasthan में संभागो और जिलो की संख्या ?

Ans:

7 संभाग और 33 जिले

35

राजस्थान में सीसे की सबसे बड़ी खान कहाँ स्थित है ?

Ans:

जावर

36

थार के रेगिस्‍तान के कुल क्षेत्रफल का कितना प्रतिशत राजस्‍थान में है

Ans:

58 प्रतिशत

37

चौमासा कौनसी फसल कहलाती हैं।

Ans:

जायद की फसल

38

उत्तर भारत का एकमात्र रावण मंदिर कहाँ है ?

Ans:

जोधपुर

39

राजस्थान की अंतर्राष्ट्रीय सीमा से लगने वाले जिले कौन-कौन से है? (RPSC 07)

Ans:

4 जिले (बाडमेर, जैसलमेर, बीकानेर एवं श्रीगंगानगर)

40

राजस्थान में मेगनीज हतु का सबसे बड़ा उत्पादक जिला कोनसा है ?

Ans:

बांसवाडा

41

Rajasthan की सीमा किस राज्य से सर्वाधिक लम्बाईमें लगती है ? (RPSC 2010)

Ans:

मध्यप्रदेश

42

कर्क रेखा Rajasthan के किस जिले से छूती हुई गुजरती है

Ans:

डूंगरपुर व बॉसवाङा से होकर

43

संत रैदास किसके शिष्‍यथे

Ans:

संत रामानन्‍द जी के

44

जिस नदी का जल अरब सागर में प्रवाहित नहीं होता, वह है।

Ans:

खारी

45

सबसे अधिक नदियाँ किस संभाग में पाई जाती है ?

Ans:

कोटा

46

महुआ के पेङ पाये जाते है

Ans:

अदयपुर व चितैङगढ

47

राजस्थान में खारे पानी की झीले में सागर के अवशेष

Ans:

टेथिस सागर

48

रायपुर का प्रधान पुस्तक लेखक कौन है?

Ans:

कुलदीप एम शर्मा

49

राष्ट्रीय रोजगार गारंटी कार्यक्रम कब शुरू हुआ।

Ans:

2006

50

पश्चिमी रेगिस्तान की सबसे लम्बी नदी

Ans:

बनास नदी

51

राजस्‍थान में किन वनोंका अभाव है

Ans:

शंकुधारी वन

52

किस योजना के द्वारा लघु और सीमांत कसानो को सिंचाई कार्य में सहायता दी जाती है ?

Ans:

जीवनधारा योजना

53

लीलटांस पुरस्तक के रचयिता हैं।

Ans:

कन्हैया लाल सेठिया

54

मांडलगढ़ के पास कौनसी तीन नदियाँ त्रिवणी संगम बनाती है ?(RPSC II Gr. 10)

Ans:

बनास, बेडच, और मेनाल नदियाँ

55

राजस्थान में सर्वप्रथम सूर्योदय किस जिले में होता है

Ans:

धौलपुर

56

राजस्थान का सर्वाधिक ठंडा स्थान कोनसा है ?

Ans:

माउन्ट आबू

57

स्वतंत्रता आंदोलन में अहम भूमिका निभाने वाले स्वतंत्रता सेनानी लादूराम जोशी का जन्म किस जिले में हुआ।

Ans:

सीकर

58

राजस्‍थान का सागवान कौनसा वक्ष कहलाता है

Ans:

रोहिङा

59

सरिस्का में बाघों के विलुप्त होने की घटना की जांच हेतु केंद्र सरकार ने किसकी अध्यक्षता में कार्यदल बनाया है।

Ans:

सूनीता नारायण

60

राजस्थान का सर्वाधिक शुष्क स्थान कोनसा है ?

Ans:

फलोदी (जोधपुर)

61

राजस्थान का सर्वाधिक लू और आंधी वाला जिला कोनसा है ?

Ans:

श्रीगंगानगर

62

हल्दीघाटी के युद्ध में किस मैदान में राणा प्रताप मुगल सेना से घिर गए थे?

Ans:

खमनोर गाँव के रक्त तलाई के मैदान में

63

हीरा राजस्थान में कहां पाया जाता है।

Ans:

केसरपुरा (चित्तौड़गढ़)

64

राजस्थान में छप्‍पनिया अकाल किस वर्ष पङा ?

Ans:

1956 वि. स.

65

राजस्थान में बेन्टोनाइट के भंडार कहाँ स्थित है ?

Ans:

झालावाड

66

राजस्‍थान का सबसे पूर्वी जिला है

Ans:

धौलपुर

67

लूनी नदी के पास कौनसा शहर बसा हुआ है।

Ans:

अजमेर

68

राजस्थान के किस लोकदेवताने मुस्लिम आक्रमणकारी महमूद गजनवी के साथ युद्व किया था –

Ans:

गोगा जी

69

राजस्थान में पूर्ण मरूस्‍थल वाले जिलें हैं

Ans:

जैसलमेर, बाडमेर

70

राजस्‍थान का एकमात्र जीवाश्‍म पार्क स्थित है

Ans:

आकलगॉव (जैसलमेर)

71

राजस्‍थान के पूर्णतया वनस्‍पति रहित क्षेत्र

Ans:

समगॉव (जैसलमेर)

72

राजस्‍थान में गुरू शिखर चोटी की उचाई कितनी है

Ans:

1722 मीटर

73

राजस्‍थान के पश्चिम भाग में पाये जाने वाला सर्वाधिक विषैला सर्प

Ans:

पीवणा सर्प

74

राजस्‍थान में बरसात का लोक देवता निम्‍नलिखितमें से किस देवता को माना जाता है

Ans:

मामा देव

75

राजस्थान में सोना कहां पर पाया जाता है।

Ans:

बांसवाड़ा व डूंगरपुर

76

कौनसी पर्वत श्रृंखला प्राकृतिक दृष्टि से राज्य को दो भागों में विभाजित करती है।

Ans:

अरावली पर्वत श्रृंखला (सिरोही से अलवर की ओर जाती हुई 470 कि.मी. लम्बी)

77

राणा प्रताप के घोड़े कीसमाधि कहाँ स्थित है?

Ans:

हल्दीघाटी में

78

राजस्‍थान में जनसंख्‍या की द़ष्टि से सबसे बङा जिला

Ans:

जयपुर

79

राजस्‍थान में किस शहर को सन सिटी के नाम से जाना जाता है

Ans:

जोधपुर को

80

राजस्थान का क्षेत्रफल भारत के क्षेत्रफल का कितना प्रतिशत है ? (RPSC 2nd Gr. 2010, 11, B.Ed 05)

Ans:

10 .41 % (प्रथम स्थान)

81

किस क्षेत्र में पीला इमारती पत्थर मिलते है ?

Ans:

जैसलमेर

82

मेव जाति से संबंध वाले संत है

Ans:

लालदासजी

83

उत्तरी भारत का प्रथम सर्प उद्यान कहां स्थित है।

Ans:

कोटा में

84

अरावली श्रेणी की दूसरी अधिकतम ऊँचाई की चोटी कौन सी है?

Ans:

सेर ( 1597 मीटर )

85

जाम्‍भेजी लोक देवता का प्रसिध्‍द स्‍थान कौनसा है

Ans:

संभारथाल बीकानरे

86

Rajasthan की अंतर्राष्ट्रीय सीमा से लगने वाले जिले कौन-कौन सेहै ? (RPSC 07)

Ans:

4 जिले (बाडमेर, जैसलमेर, बीकानेर एवं श्रीगंगानगर)

87

राजस्‍थान के किस जिले में सूर्यकिरणों का तिरछापन सर्वाधिक होता है

Ans:

श्रीगंगानगर

88

दक्षिणी राजस्थान की स्वर्ण रेखा किसनदी को कहा जाता है ?

Ans:

माही

89

कर्क रेखा राजस्‍थान केकिस जिले से छूती हुई गुजरती है

Ans:

डूंगरपुर व बॉसवाङा से होकर

90

Rajasthan में सर्वप्रथम सूर्योदय किस जिले में होता है

Ans:

धौलपुर

राजस्थान सामान्य ज्ञान भाग-01

91

अक्षय तृतीया किस हिंदी माह में आता है।

Ans:

वैशाख

92

गार्नेट सर्वाधिक कहाँ पाया जाता है ?

Ans:

टोंक में

93

अभ्रक राजस्थान में सर्वाधिक कहां पर पाया जाता है।

Ans:

भीलवाड़ा व उदयपुर

94

राजस्थान का सबसे कम वर्षा वाला जिलाकोनसा है ?

Ans:

जैसलमेर

95

राजस्थान का सबसे अधिक फेल्सपार किस जिले से प्राप्त किया जाता है ?

Ans:

अजमेर

96

भारत के प्रथम गृह मंत्री जिन्होंने राजस्थान का उद्घाटन किया।

Ans:

सरदार वल्लभ भाई पटेल

97.राजस्थान की बारहमासी नदियाँ कोनसी है ?

Ans:चम्बल और माही

98.बाणगंगा राजस्थान के किन तीन जिलों में बहती है ?

Ans:जयपुर, दौसा एवंभरतपुर

99.देश में नमक उत्पादन की दृष्टि से राजस्थान कौनसेस्थान पर है।

Ans: चौथा

100.राजस्थान का एकीकरण कबहुआ।

Ans: 01 नवंबर 1956

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

राजस्थान की प्रमुख हवेलियां

राजस्थान के शहरों के उपनाम

राजस्थान की प्रमुख ऐतिहासिक पुस्तकें